50 Rupees Coin: वित्त मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट में भरोसा जताया कि जैसे-जैसे पुरानी सीरीज के नोट चलन से बाहर होंगे. नई सीरीज की विशेषता बाधित लोगों के लिए पहचान को बेहद आसान बनाएगी.
50 Rupees Coin: दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार ने जानकारी दी कि फिलहाल 50 रुपये का सिक्का लाने की अभी कोई योजना नहीं है. वित्त मंत्रालय ने एफिडेविट दाखिल कर बताया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा साल 2022 में कराए गए एक सर्वे में यह सामने आया कि आम जनता 10 और 20 के लिए सिक्कों के बजाय नोटों को अधिक पसंद करती है.
दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान यह मामला सामने आया, जिसे रोहित नाम के एक याचिकाकर्ता ने दाखिल किया था. याचिका में दृष्टि बाधित नागरिकों के लिए 50 और उससे कम मूल्य के नोटों और सिक्कों को अधिक पहचान योग्य बनाने की मांग की गई थी.
0 Comments