Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Delhi Government Will Waive Late Fees On Pending Water Bills Of Households 8866886#publisher=newsstand

Delhi Government Will Waive Late Fees On Pending Water Bills Of Households 8866886#publisher=newsstand

news image

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने पुष्टि की है कि छूट योजना पर काम चल रहा है और अगले दो महीनों में इसके लागू होने की उम्मीद है. वर्मा ने कहा, "हम बिलिंग सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने पर काम कर रहे हैं. सिस्टम तैयार होते ही सरचार्ज माफी शुरू कर दी जाएगी."

नई दिल्ली:

दिल्लीवासियों को बड़ी राहत देते हुए, सरकार लंबित घरेलू पानी के बिलों पर भुगतान अधिभार को 100% माफ करने की तैयारी कर रही है. यह कदम बढ़ती बिलिंग शिकायतों और बकाया राशि के कारण बढ़ते आक्रोश के बीच उठाया गया है, जो आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब ₹1.42 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. 

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने पुष्टि की है कि छूट योजना पर काम चल रहा है और अगले दो महीनों में इसके लागू होने की उम्मीद है. वर्मा ने कहा, "हम बिलिंग सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने पर काम कर रहे हैं. सिस्टम तैयार होते ही सरचार्ज माफी शुरू कर दी जाएगी."

Post a Comment

0 Comments