Patna Delhi Indigo Flight Emergency Landing: पटना एयरपोर्ट से बुधवार सुबह दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद आपात स्थिति में वापस लौटना पड़ा.
पटना एयरपोर्ट से बुधवार (9 जुलाई, 2025) सुबह दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद आपात स्थिति में वापस लौटना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरने के दौरान विमान के एक इंजन में पक्षी टकरा गया, जिससे तकनीकी खराबी आ गई. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलट ने सतर्क निर्णय लेते हुए फ्लाइट को वापस पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया. इस विमान में कुल 175 यात्री सवार थे.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट ने सुबह 8:41 बजे पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के तुरंत बाद एक इंजन में कंपन महसूस हुआ, जिसके चलते विमान को वापस पटना लौटना पड़ा. फिलहाल, तकनीकी जांच जारी है और यात्रियों को दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं.
0 Comments