Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Dalai Lama Arrives In Ladakh On Iaf S C 130 Aircraft Amidst China Successor Dispute China Ann

Dalai Lama Arrives In Ladakh On Iaf S C 130 Aircraft Amidst China Successor Dispute China Ann

news image

Dalai lama in Ladakh: दलाई लामा भारतीय वायुसेना के C-130 विमान से लेह पहुंचे. वे एक महीने तक लद्दाख में प्रवास करेंगे और पब्लिक मीटिंग्स में हिस्सा ले सकते हैं.

Dalai lama in Ladakh: दलाई लामा के उत्तराधिकारी विवाद पर खिसियाए चीन को लद्दाख में हुई एक नई घटना से मिर्च लगना तय है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से एक महीने के लद्दाख प्रवास पर दलाई लामा, भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट से पहुंचे हैं.

शनिवार को दलाई लामा बेहद कड़ी सुरक्षा में लेह एयरपोर्ट पहुंचे. दलाई लामा को इसी साल भारत सरकार ने जेड-प्लस कैटेगरी सुरक्षा प्रदान की थी. उनके साथ हमेशा सीआरपीएफ के दो दर्जन कमांडो का घेरा रहता है. लेह एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही दलाई लामा को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के कमांडो घेरे ने अपनी सुरक्षा में बाहर निकाला. दलाई लामा की सुरक्षा के लिए लद्दाख पुलिस ने भी कड़े इंतजाम किए हैं. क्योंकि लद्दाख में दलाई लामा पब्लिक मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.

इसी महीने दलाई लामा ने अपना 90वां वर्षगांठ मनाया है. ऐसे में दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. दलाई लामा के इस ऐलान से कि उनके उत्तराधिकारी के चयन की जिम्मेदारी गादेन फोडरंग ट्रस्ट पर है, चीन बिलबिला उठा है.  

Post a Comment

0 Comments