Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Dalai Lama Arrives In Ladakh On Iaf S C 130 Aircraft Amidst China Successor Dispute China Ann

Dalai Lama Arrives In Ladakh On Iaf S C 130 Aircraft Amidst China Successor Dispute China Ann

news image

Dalai lama in Ladakh: दलाई लामा भारतीय वायुसेना के C-130 विमान से लेह पहुंचे. वे एक महीने तक लद्दाख में प्रवास करेंगे और पब्लिक मीटिंग्स में हिस्सा ले सकते हैं.

Dalai lama in Ladakh: दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर चीन पहले ही नाराज है, ऐसे में अब उनकी लद्दाख यात्रा से चीन को और मिर्च लगना तय है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से एक महीने के प्रवास पर दलाई लामा शनिवार को लद्दाख पहुंचे. वे भारतीय वायुसेना के C-130 विमान के जरिए लेह एयरपोर्ट पहुंचे. जैसे ही उनका विमान लेह एयरपोर्ट पर उतरा, सुरक्षा के कड़े घेरे के बीच उन्हें बाहर निकाला गया.

एक महीने लद्दाख में रहेंगे
दलाई लामा को भारत सरकार ने इस साल Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. लेह एयरपोर्ट पर CRPF के कमांडोज़ की सुरक्षा में उन्हें बाहर लाया गया. इसके अलावा लद्दाख पुलिस ने भी उनकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. दलाई लामा लद्दाख में एक महीने तक प्रवास करेंगे और इस दौरान वे जनसभाओं व धार्मिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं. इसके चलते उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

Post a Comment

0 Comments