Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Cracks In Rs 500 Crore Project Rewa Airport Wall Collapses After Rain Madhya Pradesh 8866785#publisher=newsstand

Cracks In Rs 500 Crore Project Rewa Airport Wall Collapses After Rain Madhya Pradesh 8866785#publisher=newsstand

news image

स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बारिश की वजह से दीवार के नीचे की जमीन धंस गई, इस वजह से हवाई अड्डे की बाहरी चारदीवारी का एक हिस्सा रात के वक्त ढह गया. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब चारदीवारी टूटी हो - इससे पहले पिछले साल भी बारिशों के दौरान, हवाई अड्डे के चालू होने से पहले भी इस तरह की दरार की जानकारी मिली थी.

रेवा:

मध्य प्रदेश में 500 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया रीवा हवाई अड्डे की चारदीवारी का एक हिस्सा पूरा होने के कुछ महीनों बाद ही ढह गया है. इससे राज्य की सबसे महत्वकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक की निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बारिश की वजह से दीवार के नीचे की जमीन धंस गई, इस वजह से हवाई अड्डे की बाहरी चारदीवारी का एक हिस्सा रात के वक्त ढह गया. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब चारदीवारी टूटी हो - इससे पहले पिछले साल भी बारिशों के दौरान, हवाई अड्डे के चालू होने से पहले भी इस तरह की दरार की जानकारी मिली थी. 

Post a Comment

0 Comments