Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Canteen Slap Incident Sanjay Gaikwad Openly Challenges Imtiaz Jalil On Stamp Paper 8935870#publisher=newsstand

Canteen Slap Incident Sanjay Gaikwad Openly Challenges Imtiaz Jalil On Stamp Paper 8935870#publisher=newsstand

news image

संजय गायकवाड ने 500 रुपये के स्टांप पेपर पर एक समझौता पत्र लिखकर जलील को औपचारिक रूप से लड़ाई की चुनौती दी. पत्र में लिखा है, "जलील और मैं आपस में लड़ेंगे. इस दौरान किसी पत्थर या अन्य हथियार का उपयोग नहीं होगा.

मुंबई:

महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड और AIMIM के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील के बीच जुबानी जंग अब खुले मुकाबले की चुनौती में बदल गई है. विधायक आवास की कैंटीन में एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने के विवाद के बाद गायकवाड ने जलील को 500 रुपये के स्टांप पेपर पर लिखित रूप से लड़ाई की चुनौती दी है.

विवाद तब शुरू हुआ जब बुलढाणा में एक सभा के दौरान इम्तियाज जलील ने गायकवाड़ के थप्पड़ कांड पर तंज कसते हुए कहा, "अगर मैं उस कैंटीन कर्मचारी की जगह होता, तो गायकवाड़ की धुलाई कर देता." इस बयान पर पलटवार करते हुए गायकवाड ने जलील को पीटने की धमकी दी थी. जवाब में जलील ने खुली चुनौती दी और कहा, "जगह तुम्हारी, दिन तुम्हारा, समय भी तुम्हारा, बताओ कहां लड़ना है."

Post a Comment

0 Comments