UK f-35 Fighter Jet: केरल में रॉयल नेवी के फाइटर जेट की लैंडिंग के बाद से यूनाइटेड किंगडम से एक्सपर्ट इंजीनियरों की एक टीम को तैनात किया है. वे भी इस प्लेन की खराबी को दूर नहीं कर पाए.
UK f-35 Fighter Jet: ब्रिटिश रॉयल नेवी का एक F-35B लाइटनिंग II फाइटर जेट 14 जून, 2025 से तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा है. अमेरिका में बने इस फाइटर जेट को दुनिया के आधुनिक विमानों में से एक माना जाता है. इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक मिशन के दौरान केरल में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. कई बार रिपेयरिंग के बाद भी यह विमान उड़ान भरने की स्थिति में नहीं है.
0 Comments