Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Brazil Scraps Akash Missile Deal Turns To European Emads Indian Air Defence System India Brazil Defence Relations

Brazil Scraps Akash Missile Deal Turns To European Emads Indian Air Defence System India Brazil Defence Relations

news image

ब्राजील ने भारत की 'आकाश' मिसाइल प्रणाली खरीदने की बातचीत रोक दी है, जिसके पीछे प्रदर्शन में कमी का हवाला दिया गया है. यह भारत के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के लिए एक झटका है.

भारत के स्वदेशी रक्षा क्षेत्र के लिए एक बड़ा झटका सामने आया है. दरअसल, ब्राजील ने भारत की 'आकाश' सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली को खरीदने की बातचीत रोक दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील ने इस कदम के पीछे 'आकाश' मिसाइल के कुछ अहम ऑपरेशनल पैरामीटर्स में प्रदर्शन को कमजोर बताया है.

अब ब्राजील का रुख यूरोप की रक्षा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी MBDA की ओर हो गया है, जो Enhanced Modular Air Defence Solutions (EMADS) प्रदान करती है. यह प्रणाली नाटो देशों में पहले से इस्तेमाल की जा रही है और विश्वसनीय मानी जाती है. ब्राजीलियन मीडिया The Rio Times के हवाले से आ रही रिपोर्टों में कहा गया है कि ब्राजील की सेना और MBDA के बीच बातचीत करीब 1 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 4.7 अरब रिंगगिट) की डील के इर्द-गिर्द घूम रही है. यह लैटिन अमेरिका में हाल के वर्षों की सबसे बड़ी वायु रक्षा डील मानी जा रही है.

Post a Comment

0 Comments