Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Body Of Sneha From Tripura Found Under Geeta Colony Flyover In Delhi 8869549#publisher=newsstand

Body Of Sneha From Tripura Found Under Geeta Colony Flyover In Delhi 8869549#publisher=newsstand

news image

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की छात्रा स्‍नेहा देबनाथ का शव गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे से बरामद किया गया. स्‍नेहा पिछले कुछ दिनों से लापता थी और उसने आखिरी बार अपने परिवार से 7 जुलाई को बात की थी.

नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की लापता छात्रा स्‍नेहा का शव बरामद हुआ है. त्रिपुरा की रहने वाली छात्रा का शव गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे मिला. 19 साल की स्‍नेहा पिछले कुछ दिनों से लापता थी और उसने आखिरी बार अपने परिवार से 7 जुलाई को बात की थी. दिल्ली के महरौली पुलिस स्टेशन में छात्रा की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद दिल्ली के दो जिलों की करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीम छात्रा की तलाश में जुटी हुई थी.

पुलिस ने कहा कि स्‍नेहा के परिवार ने उसके शव की पहचान कर ली है. गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे से जो शव मिला था, वो स्नेहा देबनाथ का ही है. पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Post a Comment

0 Comments