Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Barf Ke Pahad Big Scam Happened With Tourists In Europe White Sheets Were Spread Instead Of Snow Video Goes Viral 8836014#publisher=newsstand

Barf Ke Pahad Big Scam Happened With Tourists In Europe White Sheets Were Spread Instead Of Snow Video Goes Viral 8836014#publisher=newsstand

news image

सोशल मीडिया पर यूरोप का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां टूरिस्ट्स प्लेस पर बर्फ के नाम पर सफेद चादर बिछा दी गई है और टूरिस्ट्स के साथ बड़ा स्कैम किया गया है.

Barf Ke Pahad Ko Dhakne Se Naraz Hui Mahila Video: इन दिनों गर्मी काफी पड़ रही है, ऐसे में हर कोई उस जगह पर घूमना चाहता है, जहां चारों और बर्फ ही बर्फ हो और एक दम ठंडा माहौल हो. वहीं टूरिस्ट्स को अट्रैक्ट करने के लिए कई फेमस प्लेस के बारे में बढ़ा- चढ़ा कर बताया जाता है, लेकिन जब टूरिस्ट वहां पहुंचते हैं, तो उनके हाथ सिर्फ निराशा लगती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टूरिस्ट्स गए तो बर्फ देखने थे, लेकिन उन्हें बर्फ की जगह सफेद चादर देखने को मिली.

बर्फ की जगह मिली सफेद चादर (white sheet instead of snow)

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है, कि कैसे एक फेमस टूरिस्ट्स प्लेस पर वहां आए लोगों के साथ स्कैम किया गया. जहां उन्हें बर्फ की जगह सफेद चादर दिखाई गई है. वीडियो में एक लड़की बोलती हुई नजर आ रही है, अगर आपको देखकर लग रहा है कि यह बर्फ है, तो बता दें, यह बर्फ नहीं है, यहां सफेद रंग की शीट बिछाई गई है. ये लोग हमें मामू बना रहे हैं. इसी के साथ यहां लोग ठंड सोचकर जैकेट लेकर आए हैं, लेकिन यहां कोई ठंड नहीं है, बल्कि काफी गर्मी पड़ रही है.

Post a Comment

0 Comments