Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Bangladesh Former Pm Sheikh Hasina Gave Shoot Orders During Students Protest Claim Report Muhammad Yunus

Bangladesh Former Pm Sheikh Hasina Gave Shoot Orders During Students Protest Claim Report Muhammad Yunus

news image

Sheikh Hasina Call: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की एक लीक ऑडियो कॉल में छात्रों पर गोली चलाने का आदेश देने की पुष्टि बीबीसी ने की है. यह कॉल 2024 के प्रदर्शनों के दौरान की गई थी.

Sheikh Hasina Call: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पिछले साल के बड़े छात्र विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों को गोली मारने का आदेश दिया था. यह दावा एक लीक ऑडियो कॉल में किया गया है, जिसकी पुष्टि बीबीसी ने की है. इस रिकॉर्डिंग में हसीना को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जानलेवा हथियारों के इस्तेमाल की मंजूरी देते हुए सुना जा सकता है। वह कहती हैं, 'जहां कहीं भी मिलें, उन्हें गोली मार दी जाएगी.'

कोटा आंदोलन बना बगावत की चिंगारी
यह विरोध प्रदर्शन सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली के खिलाफ शुरू हुआ था. लेकिन कुछ ही दिनों में यह देशभर में उग्र आंदोलन में बदल गया. इस जनविरोध के चलते अंततः शेख हसीना को सत्ता से बाहर होना पड़ा. UN जांच के अनुसार, इस दमन में करीब 1,400 लोग मारे गए, जो कि 1971 के युद्ध के बाद की सबसे भयंकर राजनीतिक हिंसा थी.

Post a Comment

0 Comments