होम स्टे के मैनेजर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने अंदर से बंद कमरे को तोड़ा तो अंदर का नजारा देख दंग रह गई. दोनों युवक युवती की लाश कमरे में पड़ी हुई थी. आशंका है कि पहले युवक ने युवती को गोली मारी होगी फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
अयोध्या:अयोध्या कोतवाली नगर के होम स्टे गौरी शंकर पैलेस में युवक युवती का कमरे में संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार युवक युवती की मौत गोली लगने से हुई है. देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि गेस्ट हाउस कमरा नंबर 103 में एक युवक युवती ठहरे हुए हैं. कमरा अंदर से बंद है और कोई आवाज नहीं आ रही है.
होम स्टे के मैनेजर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने अंदर से बंद कमरे को तोड़ा तो अंदर का नजारा देख दंग रह गई. दोनों युवक युवती की लाश कमरे में पड़ी हुई थी. आशंका है कि पहले युवक ने युवती को गोली मारी होगी फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
मृतक युवक युवती के शरीर में गन शॉट्स के निशान हैं और कमरे में एक असलाह और दो कारतूस पड़े हुए है. पुलिस ने दोनों युवक युवती की पहचान कराने की कोशिश की तो युवक की पहचान आयुष कुमार के रूप में हुई वह देवरिया का रहने वाला था वहीं युवती की पहचान बाराबंकी निवासी के रूप में हुई है.
पुलिस ने कमरे को फोरेंसिक जांच के बाद सील कर दिया है. मृतक युवक युवती की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का लग रहा है. परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.
0 Comments