Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Apache Ah 64e Helicopters Ole In War Are Now Under Question Decisions Of India And South Korea Have Raised Questions

Apache Ah 64e Helicopters Ole In War Are Now Under Question Decisions Of India And South Korea Have Raised Questions

news image

भारत ने साल 2020 में अमेरिका के साथ 600 मिलियन डॉलर की डील के तहत छह AH-64E हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया था. इनमें से 3 हेलीकॉप्टर इसी महीने भारत को मिल जाएंगे.

Apache Helicopters: अपाचे AH-64E हेलीकॉप्टर एक समय में युद्ध क्षेत्र में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता था. इसने अफगानिस्तान, इराक और लीबिया जैसे देशों में युद्ध के दौरान अपनी घातक क्षमताओं से प्रभावित किया था. इसमें लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें, आधुनिक सेंसर, रडार और उच्च गतिशीलता जैसे फीचर हैं. भारत ने अमेरिका से छह अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर की डील की है, जिनमें से तीन इसी महीने (जुलाई में) मिलने वाले हैं. 

भारत ने साल 2020 में अमेरिका के साथ 600 मिलियन डॉलर की डील के तहत छह AH-64E हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया. ये हेलीकॉप्टर मार्च 2024 से जोधपुर में तैनात किए जाने थे, लेकिन इनकी डिलीवरी में देरी हुई. मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से तीन अटैक हेलीकॉप्टर इसी महीने और बाकी नवंबर 2025 में डिलीवर होने की संभावना है.  

Post a Comment

0 Comments