
अमेरिका ने रूस-यूक्रेन जंग से सबक लेते हुए ड्रोन वॉरफेयर में बढ़त हासिल करने के लिए स्मॉल ड्रोन प्रोडक्शन का बड़ा फैसला लिया है.
ड्रोन के इस्तेमाल से रूस-यूक्रेन जंग के रूख बदलने से सकते में आए अमेरिका ने ड्रोन वॉरफेयर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. अमेरिका रक्षा सचिव (मंत्री) पीट हेगसेथ ने देश में ही बड़ी संख्या में छोटे ड्रोन बनाने को लेकर नया मेमोरेंडम जारी किया है. अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय, पेंटागन में बेहद ही नाटकीय अंदाज में हेगसेथ ने आसमान से उतरे ड्रोन के जरिए मेमोरेंडम हासिल कर उस पर हस्ताक्षर किए.
अमेरिकी रक्षा विभाग ने ड्रोन को लेकर हेगसेथ के नए फरमान का एक वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में हेगसेथ पेंटागन के बाहर लॉन में ड्रोन वॉरफेयर को लेकर नए मेमोरेंडम पर कमेंट्री करते दिखते हैं. इस दौरान हेगसेथ के साथ चार ड्रोन ऑपरेटर अपने गियर में हैं. आसमान में ड्रोन भी उड़ रहे हैं. इसी दौरान एक ड्रोन हेगसेथ के करीब आकर मैनुवर करने लगता है. ड्रोन में एक दस्तावेज भी संलग्न था. हेगसेथ ने ड्रोन से उस दस्तावेज को खींचा और हस्ताक्षर कर दिया.
0 Comments