केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेकर मकर द्वार के पास आए थे, वहीं अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद खड़े थे. दोनों आसपास मीडिया से बात कर रहे थे. उसी दौरान अखिलेश ने हाथ हिलाया तो गिरिराज सिंह ने आकर उन्हें गले लगा लिया. इसके बाद अखिलेश और गिरिराज के बीच खूब हंसी-ठिठोली हुई.
नई दिल्ली:समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक तरफ, बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह दूसरी तरफ. दोनों नेता मंगलवार दोपहर को संसद भवन परिसर में एकदूसरे के आसपास खड़े होकर मीडिया को बयान दे रहे थे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेकर नीचे उतरे थे, वहीं अखिलेश इंडिया गठबंधन के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद मकर द्वार के पास खड़े थे. गिरिराज सिंह अपने बयान में अखिलेश का जिक्र कर रहे थे, अखिलेश दूसरी तरफ खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे. इसी बीच अखिलेश ने हाथ हिलाया और फिर वो हुआ, जो भारतीय सियासत में कम ही देखने को मिलता है.
0 Comments