Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Ahmedabad Plane Crash Report Aviation Expert Claims Air India Plane Was Deliberately Crashed

Ahmedabad Plane Crash Report Aviation Expert Claims Air India Plane Was Deliberately Crashed

news image

एविएशन एक्सपर्ट कैप्टन रंगनाथन ने कहा कि विमान का ईंधन ऑटोमैटिकली या पावर की समस्या के कारण नहीं हो सकता, इस जानबूझकर मैन्यूअली ही ऑफ किया जा सकता है.

12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के प्लेन AI171 के क्रैश मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एक प्रमुख एविएशन सेफ्टी एक्टपर्ट ने इस मामले में कहा कि एअर इंडिया की फ्लाइट 171 का भीषण हादसा जानबूझकर की गई हरकत का नतीजा हो सकती है. एविएशन एक्सपर्ट के सुझाव के बाद ऐसी संभावना पहली बार सामने आई है, जब एक पायलट ने प्लेन क्रैश करवाया हो.

भारत के प्रमुख एविएशन एक्सपर्ट्स में से एक कैप्टन मोहन रंगनाथन ने इस हादसे को लेकर प्लेन के फ्यूल कटऑफ स्विच के क्रम और कॉकपिट ऑडियो की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह भीषण हादसा कॉकपिट में जानबूझकर की गई हरकत का नतीजा हो सकती है, यह आत्महत्या के इरादे से भी हो सकती है.

Post a Comment

0 Comments