ताजिकिस्तान के सिंगर और इंटरनेट सेंसेशन अब्दु रोजिक को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है. शनिवार सुबह करीब 5 बजे, मोंटेनेग्रो से दुबई पहुंचते ही उन्हें अधिकारियों ने कस्टडी में ले लिया.
नई दिल्ली:ताजिकिस्तान के सिंगर और इंटरनेट सेंसेशन अब्दु रोजिक को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है. शनिवार सुबह करीब 5 बजे, मोंटेनेग्रो से दुबई पहुंचते ही उन्हें अधिकारियों ने कस्टडी में ले लिया. अब्दु की मैनेजमेंट टीम ने इस बात की पुष्टि की है, हालांकि पूरे मामले पर चुप्पी साधे रखी है. खलीज टाइम्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय अब्दु पर चोरी का आरोप लगा है, लेकिन अभी तक दुबई प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
अब्दु रोजिक अपनी खास कद-काठी और पर्सनैलिटी की वजह से दुनियाभर में मशहूर हैं. ग्रोथ हार्मोन की कमी के चलते उनकी हाइट तीन फीट से थोड़ी ही ज्यादा है, लेकिन उन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत बना लिया. उन्होंने न सिर्फ म्यूजिक में नाम कमाया बल्कि रियलिटी शोज, बॉक्सिंग और बिजनेस की दुनिया में भी सफलता हासिल की. अब्दु के पास यूएई का गोल्डन वीजा है और वो लंबे समय से दुबई में रह रहे हैं.
0 Comments