Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Passengers Making Advance Reservations In St Will Get 15 Discount On Ticket Fare From July 1 8801148#publisher=newsstand

Passengers Making Advance Reservations In St Will Get 15 Discount On Ticket Fare From July 1 8801148#publisher=newsstand

news image

1 जून को एसटी की 77वीं वर्षगांठ पर परिवहन मंत्री और एसटी निगम के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक ने घोषणा की थी कि कम पीक सीजन के दौरान लंबी दूरी की बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अग्रिम आरक्षण कराने पर उनके टिकट पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

पूरा टिकट खरीदने वाले यात्रियों (रियायती यात्रियों को छोड़कर) को, जो एसटी पर लंबी और मध्यम दूरी (150 किमी से अधिक) की यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण कराते हैं, उन्हें टिकट किराए में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. ये योजना दिवाली और गर्मियों की छुट्टियों के पीक सीजन को छोड़कर पूरे साल जारी रहेगी. ये योजना 1 जुलाई से शुरू की जा रही है. हालांकि, परिवहन मंत्री और एसटी निगम के अध्यक्ष श्री प्रताप सरनाईक ने यात्रियों से इसका लाभ उठाने की अपील की है.

1 जून को एसटी की 77वीं वर्षगांठ पर परिवहन मंत्री और एसटी निगम के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक ने घोषणा की थी कि कम पीक सीजन के दौरान लंबी दूरी की बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अग्रिम आरक्षण कराने पर उनके टिकट पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. साथ ही 1 जुलाई से सभी प्रकार की बसों के लिए ये योजना लागू की जा रही है. बेशक, ये योजना केवल उन यात्रियों पर लागू होगी जिन्होंने पूरा टिकट खरीदा है.

Post a Comment

0 Comments