Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Husband Killed Wife In Delhi Hotel In Illegal Relation Doubt Surrender In Mathura Police Thana 8728381#publisher=newsstand

Husband Killed Wife In Delhi Hotel In Illegal Relation Doubt Surrender In Mathura Police Thana 8728381#publisher=newsstand

news image

गोपाल शर्मा और कीर्ति शर्मा ने पति-पत्नी के रूप में होटल विक्टोरिया में चेक-इन किया थ. रात करीब 9 बजे, आरोपी गोपाल शर्मा खाना लाने के बहाने होटल से अकेला निकल गया.पुलिस के मुताबिक, कीर्ति शर्मा की गला घोंटकर हत्या की गई थी.

नई दिल्ली:

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में स्थित होटल विक्टोरिया में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति ने मथुरा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है. उसने पुलिस के सामने जाकर पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली. उसने पुलिस को ये भी बताया कि पत्नी की जान उसने क्यों ली. आरोपी गोपाल मथुरा का रहने वाला है. 20 जून की देर रात पहाड़गंज विक्टोरिया होटल के कमरा नंबर 305 में 24 साल की कीर्ति शर्मा की उनके पति ने ही हत्या कर दी. वह उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली थीं.

दिल्ली के होटल में पत्नी का कत्ल

जानकारी के मुताबिक कीर्ति की मथुरा के रहने वाले गोपाल शर्मा से हाल ही में शादी हुई थी. दिल्ली के होटल में ले जाकर उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.  हत्या करने के बाद आरोपी पति गोपाल शर्मा ने मथुरा थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.होटल प्रबंधक प्रेम कुमार ने 21 जून 2025 को सुबह करीब 3 बजे पहाड़गंज थाने को एक महिला की हत्या की सूचना दी. उन्होंने बताया कि उन्हें रात 2:45 बजे यूपी के मथुरा स्थित हाईवे पुलिस स्टेशन से एक फोन आया था, जिसमें होटल के कमरे की जांच करने का निर्देश दिया गया था. मैनेजर ने जब कमरा चेक किया तो बिस्तर पर एक महिला का शव पड़ा मिला.

Post a Comment

0 Comments