Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Ed Sends Summons To Robert Vadra For Questioning In Sanjay Bhandari Case Source 8682375#publisher=newsstand

Ed Sends Summons To Robert Vadra For Questioning In Sanjay Bhandari Case Source 8682375#publisher=newsstand

news image

प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्‍हें संजय भंडारी केस में समन भेजा गया है. पिछले मंगलवार को भी वाड्रा को ईडी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हालांकि वाड्रा पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे.

नई दिल्‍ली :

उद्योगपति और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. ईडी ने वाड्रा को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. ब्रिटेन में रह रहे हथियार सलाहकार संजय भंडारी से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पिछले मंगलवार को भी वाड्रा को ईडी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हालांकि वाड्रा पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे. 

सूत्रों ने बताया कि वाड्रा को इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए 17 जून को ईडी के समक्ष पेश होने को कहा गया है. इस मामले की जांच धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है. 

समन को नजरअंदाज करने का नहीं था इरादा: वाड्रा के वकील

वाड्रा को इस मामले में 10 जून को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह यह कहकर पेश नहीं हुए थे कि नौ जून को उनमें फ्लू जैसे लक्षण थे और उन्होंने प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड जांच कराई थी. 

उनके वकील ने तब कहा था कि वाड्रा का समन को नजरअंदाज करने का कोई इरादा नहीं है और वह इस महीने के अंत में विदेश यात्रा से पहले या बाद में कभी भी ईडी के समक्ष पेश होने के लिए तैयार हैं. 

Post a Comment

0 Comments