Which Job Ai Will Replace First And Which 3 Jobs Are Completely Safe Bill Gates Told 8028837#publisher=newsstand

news image

दिग्गज बिजनेसमैन बिल गेट्स (Bill Gates) ने बताया कि आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस के जमाने में भी किन प्रोफेशनल्स की नौकरी पूरी तरह सेफ होगी. कौन लोग हैं, जिनके कामकाज की जगह AI नहीं ले पाएगा.

नई दिल्ली:

AI का जमाना है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हमारे सोचने और काम करने के तरीके को पूरी तरह बदलकर रख दिया है. लोग OpenAI, Gemini, Copilot, DeepSeek और दूसरे AI चैटबॉट का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. इंसान जिस काम को घंटों में करते हैं उसे आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से मिनटों में कर लिया जाता है. ज्यादातर लोग आज के समय में AI पर निर्भर होने लगे हैं. कंपनियां इसका सबसे ज्यादा फायदा ले रही हैं. तकनीक जैसे-जैसे बढ़ रही है. लोगों को नौकरी का संकट सताने लगा है. प्रोफेसनल्स इस बात से परेशान हैं कि AI की वजह से कहीं उनकी नौकरियां न चली जाएं.  

 Microsoft के को-फाउंडर बिल गेट्स (Billgates) ने पिछले महीने ही ये कहा था कि आर्टिफिशियल इंजेलिजेंस ज्यादातर क्षेत्रों में इंसानों की जगह ले लेगा. क्यों दनियाभर में आज AI का इस्तेमाल जमकर हो रहा है. आने वाले समय में नौकरियों का भविष्य कैसा है, उन्होंने इसके बारे में बताया है.

Post a Comment

0 Comments