Salman Khan And Aamir Khan Actres Asin Daughter Arin Looks Beautiful Like Her Mother 8022195#publisher=newsstand

news image

सलमान खान और आमिर खान संग सुपरहिट फिल्में दे चुकीं आसिन ने फिल्म इंडस्ट्री बहुत पहले ही छोड़ दी है और अब वह एक बेटी की मां हैं. असिन की बेटी अब बड़ी और बेहद खूबसूरत हो गई हैं.

नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और सलमान खान संग ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुकीं एक्ट्रेस असिन  शादी के बाद से फिल्मों से दूर हैं. आसिन ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी रचाई थी और शादी से एक साल पहले उनकी आखिरी फिल्म ऑल इज वेल (2015) रिलीज हुई थी. इसके बाद असिन फिर किसी फिल्म में नहीं दिखीं. आसिन सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वह अपनी बेटी की तस्वीरें ही शेयर करती हैं. असिन की 7 साल की बेटी की मां हैं. आसिन ने बेटी के बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. असिन की बेटी मौजूदा साल में 8 साल की होने वाली हैं.

Post a Comment

0 Comments