Us Stripped Visas From 300 Students Over University Protests For Palestine 8028696#publisher=newsstand

news image

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यालय में लौटने के बाद से सरकार यूनिवर्सिटी कैंपस में इजरायल विरोधी विरोध प्रदर्शनों में सबसे आगे नजर आने वाले छात्रों के खिलाफ आक्रामक तरीके से आगे बढ़ी है.

अमेरिकी विदेश मंत्री (स्टेट सेक्रेटरी) मार्को रुबियो ने गुरुवार, 27 मार्च को कहा कि उन्होंने अमेरिकी यूनिवर्सिटिज के कैपस में इजरायल विरोधी और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ बढ़ती कार्रवाई में 300 से अधिक "पागलों (लुनैटिक)" के वीजा रद्द कर दिए हैं.

300 वीजा रद्द किए जाने की रिपोर्टों की पुष्टि करने के लिए जब सवाल पूछा गया तो मार्को रुबियो ने कहा: "इस समय शायद 300 से अधिक हो सकते हैं. हम इसे हर दिन करते हैं." गुयाना की यात्रा के दौरान उन्होंने मीडिया से कहा, "जब भी मुझे इनमें से कोई पागल मिलता है, मैं उनका वीजा छीन लेता हूं."

रुबियो ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि किसी बिंदु पर हमें ऐसा नहीं करना होगा क्योंकि हमने उनसे छुटकारा पा लिया होगा."

Post a Comment

0 Comments