This Flop Film With 12 Actors Was Released 32 Years Ago Despite Great Opening It Flopped Screening Banned Lead Actor In Legal Trouble 8028693#publisher=newsstand

news image

हिट होते-होते रह गई थी सनी देओल और धर्मेंद्र की मल्टीस्टारर फिल्म ‘क्षत्रिय’, 32 साल पहले संजय दत्त बने थे फ्लॉप होने की वजह.

नई दिल्ली:

‘दुश्मनी की तलवार की धार एक तरफ नहीं होती है, दोनों तरफ होती है...' राजस्थान के दो राजपूत परिवारों की आपसी दुश्मनी पर बनी 32 साल पुरानी फिल्म ‘क्षत्रिय' में कई सितारों की चमक देखने को मिली थी. रॉयल थीम, शानदार सितारे, गजब के डायलॉग्स. लेकिन फिल्म फिर भी चल न सकी, क्यों? 26 मार्च 1993 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म के न चलने की वजह एक्टर संजय दत्त बने थे. जबकि फिल्म में धर्मेंद्र और सनी देओल भी लीड रोल में नजर आए थे. 

क्षत्रिय साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म है, जो राजस्थान के दो राजपूत परिवारों की आपसी दुश्मनी की कहानी को पर्दे पर उतारती है. फिल्म का निर्देशन और सह-लेखन जे.पी. दत्ता ने किया था, जिसमें अभिनेता सुनील दत्त, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, संजय दत्त, सनी देओल के साथ राखी, मीनाक्षी शेषाद्रि, दिव्या भारती, सुमालता, रवीना टंडन जैसे शानदार कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. 

Post a Comment

0 Comments