Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Now 25 Tariff Will Be Imposed On Foreign Cars In Us Prices Will Increase 8020072#publisher=newsstand

Now 25 Tariff Will Be Imposed On Foreign Cars In Us Prices Will Increase 8020072#publisher=newsstand

news image

ट्रंप ने जब से अमेरिका की सत्ता संभाली है तब से वह लगातार ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिससे दुनिया हैरान है. उन्होंने अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों कनाडा, मैक्सिको और चीन से इंपोर्ट होने वाले सामान पर टैरिफ लगा दिया है. वह हर दिन नए फैसले ले रहे हैं.

वॉशिंगटन:

अमेरिका में विदेशी कारों के शौकीनों को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि ट्रंप ने विदेशों से इंपोर्ट होने वाली कारों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान (US Tariffs On Auto Import) कर दिया है. इससे अमेरिका में इंपोर्ट वाली विदेशी कारों की कीमतें और बढ़ जाएंगी, इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ना तो तय है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ऐलान किया कि वह ऑटो इंपोर्ट पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहे हैं. उनके इस फैसले के बाद व्यापारिक साझेदारों के साथ तनाव बढ़ने की संभावना है.

Post a Comment

0 Comments