Jaat And Sikandar Are Threat For Bollywood Directors If Sunny Deol And Salman Khan Films Are Successful Then They Are In Trouble 7998572#publisher=newsstand

news image

सिकंदर और जाट के ट्रेलर रिलीज हो गए हैं. जाट के ट्रेलर में सनी देओल ने कह दिया है कि ढाई किलो के हाथ की ताकत नॉर्थ देख चुका अब साउथ देखेगा. क्या वाकई बॉलीवुड चूकता जा रहा है.

नई दिल्ली:

जाट और सिकंदर के ट्रेलर रिलीज हो गए हैं. जाट के ट्रेलर में सनी देओल ने कह दिया है कि ढाई किलो के हाथ की ताकत नॉर्थ देख चुका अब साउथ देखेगा. यही नहीं, जाट ट्रेलर इवेंट में सनी देओल ने एक और बेहद जरूरी बात कही है. सनी देओल ने कहा है कि साउथ के डायरेक्टर और उनका कहानी कहने का ढंग सब बेहद कमाल है और वह चाहते हैं कि साउथ में ही सैटल हो जाएं. इस तरह सनी देओल ने तो दिल की बात कह दी. लेकिन सलमान खान और सनी देओल की ये फिल्में इशारा करती है कि बॉलीवुड कहानी और डायरेक्शन के मामले में तंगहाली का सामना कर रहा है.

Post a Comment

0 Comments