Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Shashi Tharoor Slams Donald Trump On Claim India Will Stop Buy Russian Oil

Shashi Tharoor Slams Donald Trump On Claim India Will Stop Buy Russian Oil

news image

Shashi Tharoor on Trump: ट्रंप का नसीहत देते हुए शशि थरूर ने कहा कि भारत कौन से फैसले करेगा इसकी घोषणा ट्रंप को नहीं करनी चाहिए क्योंकि हम दुनिया को नहीं बताते हैं कि ट्रंप क्या करेंगे.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना दावा दोहराया है कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद करने पर सहमति जतायी है और वह साल के अंत तक इसे लगभग बंद कर देगा. इसे लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि अमरिकी राष्ट्रपति ट्रंप दुनिया को ये न बताएं कि भारत क्या करेगा क्योंकि नई दिल्ली विशिंगटन डीसी की तरफ से नहीं बोलती है.

ट्रंप न बताएं कि भारत क्या करेगा: थरूर

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस सांसद ने कहा, "ट्रंप की ओर से भारत के फैसलों के बारे में घोषणा करना सही नहीं है. मुझे लगता है कि भारत अपने फैसलों के बारे में खुद घोषणा करेगा. हम दुनिया को नहीं बताते हैं कि ट्रंप क्या करेंगे. मुझे लगता है कि ट्रंप को दुनिया को यह नहीं बताना चाहिए कि भारत क्या करेगा."

रूसी तेल को लेकर ट्रंप का दावा

पिछले कुछ दिनों से ट्रंप यह दावा कर रहे हैं कि भारत ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह रूस से तेल आयात में कमी करेगा. उन्होंने बुधवार (22 अक्तूबर 2025) को कहा था, "भारत ने मुझसे कहा है कि वे रूसी तेल खरीदना बंद करने जा रहे हैं. यह एक प्रक्रिया है, आप बस अचानक रुक नहीं सकते... वर्ष के अंत तक, वे इसे लगभग बंद कर देंगे, यानी लगभग 40 फीसदी तक कम कर देंगे. भारत बहुत महान है. कल मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. वह शानदार व्यक्ति हैं.’’

रूसी तेल कंपनियों पर अमेरिका का प्रतिबंध

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीन और रूस के बीच संबंध थोड़े अलग हैं. उन्होंने कहा कि बीजिंग और मॉस्को के संबंध पहले कभी अच्छे नहीं थे, लेकिन यह स्थिति पूर्ववर्ती अमेरिकी प्रशासनों की नीतियों के कारण बदली है. इस बयान के एक दिन बाद अमेरिका ने गुरुवार (23 अक्टूबर 2025) को रूस की दो तेल कंपनियों, रोसनेफ्ट और लुकोइल पर प्रतिबंध लगा दिए. ये रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियां हैं और इस पर प्रतिबंध लगने से मॉस्को की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : ‘वैश्विक मानकों पर खरा उतरना अभी बाकी’, स्वदेशी ट्रेन सुरक्षा प्रणाली 'कवच' पर हिताची रेल इंडिया का बड़ा बया

Read more

Post a Comment

0 Comments