
ट्रंप ने कनाडा के इंपोर्ट पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया और सेक्टर-स्पेसिफिक टैरिफ की भी घोषणा की थी, जिसमें मेटल्स पर 50 प्रतिशत और ऑटोमोबाइल पर 25 प्रतिशत टैरिफ शामिल थे.
अमेरिका ने कनाडा के साथ सभी ट्रेड टॉक्स रद्द कर दी हैं. गुरुवार (24 अक्टूबर, 2025) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओटावा पर गलत तरीके से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का विज्ञापन प्रसारित करने का आरोप लगाया है. विज्ञापन में रीगन टैरिफ के खिलाफ बोलते हुए नजर आ रहे हैं. इस विज्ञापन को लेकर ट्रंप कनाडा पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, 'कनाडा के गलत व्यवहार की वजह से उनके साथ सभी व्यापारिक वार्ताएं समाप्त की जाती हैं.' कुछ हफ्ते पहले ही कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी और इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं की बातचीत से लग रहा था कि दोनों देशों की रिश्ते बेहतर हो रहे हैं.

कनाडा के यूएस टैरिफ की आलोचना वाले विज्ञापन ने ट्रंप को फिर से नाराज कर दिया है. इस विज्ञापन में रोनाल्ड रीगन को चेतावनी देते हुए दिखाया गया था कि विदेशी चीजों पर टैरिफ लगाना नौकरियों के नुकसान और ट्रेड वॉर्स का कारण बनते हैं.
ट्रुथ सोशल पर अपने पोस्ट में ट्रंप ने लिखा है, 'रोनाल्ड रीगन फाउंडेशन ने अभी घोषणा की है कि कनाडा ने गलती तरीके से एक विज्ञापन का इस्तेमाल किया है. यह विज्ञापन फेक है, जिसमें रोनाल्ड रीगन टैरिफ के बारे में नकारात्मक बातें कह रहे हैं. यह विज्ञापन 75,000,000 डॉलर का था. कनाडा ने ऐसा सिर्फ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट और अन्य अदालतों के फैसले में हस्तक्षेप करने के लिए किया है.'
अमेरिका ने ऐसे समय में यह घोषणा की है, जब दोनों देशों के बीच इस्पात और एल्यूमीनियम को लेकर सेक्टर एग्रीमेंट्स पर बातचीत चल रही थी. अब ट्रंप की इस घोषणा के बाद मार्क कार्नी ने कहा कि अगर वार्ता विफल हो जाती है तो ओटावा अपने बाजारों में अमेरिका को अनुचित पहुंच की अनुमति नहीं देगा.
ट्रंप ने कनाडा के सामानों पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. उन्होंने सेक्टर-स्पेसिफिक टैरिफ की भी घोषणा की थी, जिसमें मेटल्स पर 50 प्रतिशत और ऑटोमोबाइल पर 25 प्रतिशत टैरिफ शामिल थे. अमेरिका के इस एक्शन पर कनाडा ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. हालांकि, इसमें USA-मेक्सिको-कनाडा समझौते के अंतर्गत आने वाले सामानों को टैरिफ से बाहर रखा गया था. ट्रंप के पहले कार्यकाल में यह व्यापार समझौता किया गया था.
पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका और कनाडा के रिश्तों में थोड़ा सुधार नजर आ रहा था, लेकिन ट्रंप के ताजा ऐलान से इनमें एक बार फिर तल्खी देखने को मिल सकती है. इस महीने की शुरुआत में ही मार्क कार्नी व्हाइट हाउस गए थे और अपने इस दौरे के दौरान वह ट्रंप की काफी तारीफें करते भी नजर आए थे.
0 Comments