Congress MP Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि आसिम मुनीर को पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय के सामने ऐसी बातें कहने की आदत है, उसे लगता है कि इससे उसकी स्थिति मजबूत होती है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार (11 अगस्त, 2025) को पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख आसिम मुनीर की ओर से दिए गए परमाणु हमले की धमकी का करारा जवाब दिया है. थरूर ने कहा कि हम ऐसी किसी भी परमाणु धमकी के आगे झुकने वाले नही हैं. मंत्रालय ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे दिया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से इंडिया गठबंधन के नेताओं के लिए आयोजित डिनर में शामिल होने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पत्रकारों से कहा, “इस व्यक्ति (आसिम मुनीर) को पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय के सामने ऐसी बातें कहने की आदत है, जो जाहिर है कि वह अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए कहता है. लेकिन भारत को पता है कि ऐसी चीजों से हवा में और जमीन पर कैसे निपटना है, इसलिए मैं बहुत ज्यादा परेशान नहीं हूं.”
0 Comments