Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan Cbi Rescues Minor Girl Kidnapped From West Bengal Two Years Ago 9054350#publisher=newsstand

Rajasthan Cbi Rescues Minor Girl Kidnapped From West Bengal Two Years Ago 9054350#publisher=newsstand

news image

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में नाबालिग लड़की 9 अगस्त 2023 को ट्यूशन के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. राजस्थान लाकर दस्तावेजों में बालिग दिखाया और शादी के लिए दो बार बेच दिया. सीबीआई को मानव तस्करी के बड़े गिरोह का हाथ होने का शक है.

सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के बर्दवान से लापता नाबालिग लड़की को राजस्थान के पाली जिले से बरामद किया है. लड़की अगस्त 2023 से लापता थी. सीबीआई ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की 9 अगस्त 2023 को ट्यूशन के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजनों को आशंका थी कि उसे किसी गलत मकसद से अगवा कर लिया गया है. पहले स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच की. फिर पश्चिम बंगाल सीआईडी ने तहकीकात की. 

लड़की की मां की याचिका पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने 8 फरवरी 2024 को यह केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया. सीबीआई ने 16 फरवरी 2024 को मामला दर्ज किया. जांच के दौरान फोन रिकॉर्ड के एनालिसिस और सूत्रों से मिले सुरागों से पता चला कि हो सकता है लड़की को राजस्थान के पाली में भेज दिया गया हो. इसके बाद सीबीआई टीम ने पाली में दबिश देकर 8 अगस्त को लड़की को एक आरोपी के घर से बरामद कर लिया.

जांच में खुलासा हुआ कि लड़की नाबालिग थी, इसके बावजूद दस्तावेजों में उसे बालिग दिखाकर शादी के लिए हलफनामे तैयार किए गए थे. इतना ही नहीं, उसे दो बार शादी के लिए बेचा गया था. सीबीआई को शक है कि यह मामला किसी बड़े मानव तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है.

Post a Comment

0 Comments