Rahul Gandhi VD savarkar row: राहुल गांधी के वकील ने प्रेस रिलीज जारी कर यह बात मानी है कि 13 अगस्त 2025 को दाखिल पर्सिस उनके द्वारा बिना क्लाइंट के निर्देश और बिना सलाह के तैयार किया गया था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई कर रही पुणे की एक अदालत से बुधवार को कहा कि उन्हें विनायक दामोदर सावरकर और नाथूराम गोडसे की विचारधारा के लोगों से खतरे की आशंका है और ‘‘निवारक सुरक्षा’’ देना सरकार का संवैधानिक दायित्व है. इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. राहुल के इस बयान के बाद अब कांग्रेस ने सफाई दी है. कांग्रेस ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह आवेदन राहुल गांधी की अनुमति के बिना, उनके वकील द्वारा दायर किया गया है.
आवेदन में सुरक्षा खतरे और ऐतिहासिक संदर्भ का जिक्र
आवेदन में कहा गया था कि हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और सावरकर पर पहले की गई टिप्पणियों के कारण राहुल गांधी की सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है. इसमें महात्मा गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा गया कि इतिहास को खुद को दोहराने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. साथ ही, बीजेपी नेताओं रवीनीत सिंह बिट्टू और तरविंदर सिंह मारवाह से मिली कथित धमकियों का भी उल्लेख किया गया था.
0 Comments