वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के नुकसान की जानकारी दी है, जिसे लेकर अब पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार (09 अगस्त, 2025) को दावा किया कि हालिया संघर्ष के दौरान भारतीय सशस्त्र बल उनकी फौज के किसी भी विमान को न तो निशाना बना पाए और न ही नष्ट कर पाए. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया.
सिंह ने कहा, 'हमें उस एडब्ल्यूसी हैंगर में कम से कम एक एडब्ल्यूसी और कुछ एफ-16 विमानों के होने का संकेत मिला है, जिनका वहां रखरखाव किया जा रहा है. हमारे पास कम से कम पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराए जाने की पुष्ट जानकारी है, जिसमें एक बड़ा विमान शामिल है, जो या तो विमान हो सकता है या फिर एडब्ल्यूसी (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम), जिसे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से निशाना बनाया गया.'
0 Comments