Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

India To Sign 10 Agreements With Singapore Amid Donald Trump Tariff Threaten Us India Trade Deal

India To Sign 10 Agreements With Singapore Amid Donald Trump Tariff Threaten Us India Trade Deal

news image

भारत से सिंगापुर तक सौर ऊर्जा पहुंचाने के लिए समुद्र के नीचे केबल बिछाने के महत्वाकांक्षी प्रस्ताव को अंतिम रूप देने का भी काम चल रहा है, जो डेटा कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा.

सिंगापुर के साथ भारत 10 अहम समझौते करने जा रहा है. इस हफ्ते होने वाली दोनों देशों के मंत्रियों की बैठक में टेक्नोलॉजी, कनेक्टिविटी, कौशल विकास और डिजिटलीकरण जैसे क्षेत्रों को लेकर करीब 10 समझौता ज्ञापनों को अंतिम रूप देने की दिशा में भारत और सिंगापुर काम कर रहे हैं. 

इस मामले की जानकारी रखने वाले कुछ लोगों के हवाले से पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि समझौते के तहत भारत से सिंगापुर तक सौर ऊर्जा पहुंचाने के लिए समुद्र के नीचे केबल बिछाने के महत्वाकांक्षी प्रस्ताव को अंतिम रूप देने का भी काम चल रहा है. यह प्रक्रिया डेटा कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगी.

Post a Comment

0 Comments