Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Fareed Zakaria Claims Bill Clinton To Joe Biden Us Spent 25 Years Relations With India Donald Trump Ruined By Imposing Tariffs

Fareed Zakaria Claims Bill Clinton To Joe Biden Us Spent 25 Years Relations With India Donald Trump Ruined By Imposing Tariffs

news image

Fareed Zakaria On India-US Relations: यूएस के राजनीतिक टिप्पणीकार और लेखक फरीद जकारिया ने ट्रंप की कड़ी आलोचना की. उन्होंने बताया कि भारत से रिश्ते सुधारने की पहल किसने शुरू की थी.

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत पर सबसे अधिक टैरिफ लगाया है, जिसके बाद से अमेरिका-भारत के रिश्ते रसातल में पहुंच गए हैं. अमेरिकी नेताओं के भारत पर की जा रही टिप्पणियों के कारण संबंध तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. इस बीच यूएस के राजनीतिक टिप्पणीकार और लेखक फरीद जकारिया ने ट्रंप की कड़ी आलोचना की है. उनका कहना है कि भारत से रिश्ते खराब करना उनकी विदेश नीति की बड़ी भूल साबित होगा.

फरीद जकारिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रविवार (17 अगस्त, 2025) को अपने एक वीडियो में कहा कि अमेरिका- भारत रिश्तों में सुधार की शुरुआत बिल क्लिंटन प्रशासन के दौरान शुरू हुई. बीते 25 वर्षों में लगातार ये रिश्ते बेहतर होते गए. डोनाल्ड ट्रंप के रुख ने अब अमेरिका के पिछले 5 राष्ट्रपतियों के प्रशासनों की नीतियों को उलट दिया है. 

Post a Comment

0 Comments