Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Asim Munir Threatens India For Nuclear War From Us Pakistan Army Chief Says Will Take Half World Down

Asim Munir Threatens India For Nuclear War From Us Pakistan Army Chief Says Will Take Half World Down

news image

Asim Muneer Nuclear Threat: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनिर ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान एक परमाणु राष्ट्र है और यदि उन्हें लगे कि वे हार रहे हैं, तो वे आधे विश्व को साथ लेकर नीचे ले जाएंगे.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका में बैठकर गीदड़ भभकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर भारत से युद्ध में पाकिस्तान को अस्तित्व संकट का सामना करना पड़ा तो वे पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में धकेल देंगे. उन्होंने कहा, 'हम एक परमाणु राष्ट्र हैं, अगर हमें लगे कि हम हार रहे हैं तो हम आधे दुनिया को साथ लेकर डूब जाएंगे.' यह पहली बार है जब अमेरिकी धरती पर ऐसे परमाणु खतरे सामने आए हैं.

सिंधु जल समझौते पर तीखा बयान
द प्रिंट की स्टोरी के मुताबिक मुनीर ने कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि को रोक दिया है, जिससे 2.5 करोड़ लोग भूखे मर सकते हैं. पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि जब भारत कोई बांध बनाएगा तो वे दस मिसाइलों से उसे तबाह कर देंगे. पाकिस्तान के फील्ड मार्शल ने कहा कि सिंधु नदी पर भारत का निजी मालिकाना हक नहीं है और हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है. अल-हम्दुलिल्लाह.

Post a Comment

0 Comments