World Anesthesia Day 2025 : विश्व एनेस्थीसिया दिवस सिर्फ एक खोज की याद नहीं, बल्कि एक पूरी दुनिया के लिए राहत और सहूलियत का प्रतीक है. यह दिन हमें बताता है कि मेडिकल साइंस ने कैसे इंसान की तकलीफ को कम करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.
World Anesthesia Day 2025 : सोचिए अगर किसी को ऑपरेशन कराना हो और उसे दवाई देकर भी दर्द न रोका जाए, तो क्या वह इंसान उस प्रक्रिया से गुजर पाएगा? शायद नहीं. लेकिन आज हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां बड़ी से बड़ी सर्जरी बिना दर्द के की जा सकती है - और इसका श्रेय जाता है एनेस्थीसिया को. हर साल 16 अक्टूबर को 'विश्व एनेस्थीसिया दिवस' मनाया जाता है. यह दिन 1846 में ईथर एनेस्थीसिया के पहले सफल सार्वजनिक इस्तेमाल की याद में मनाया जाता है, जब पहली बार किसी मरीज की सर्जरी बिना दर्द के की गई थी. इस खोज ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया रास्ता खोल दिया.
विश्व एनेस्थीसिया दिवस (World Anesthesia Day)
एनेस्थीसिया क्या है?
एनेस्थीसिया एक ऐसी प्रोसेस है, जिसमें मरीज को बेहोश या अंशतः अचेत कर दिया जाता है, ताकि उसे दर्द महसूस न हो. इसका इस्तेमाल सर्जरी के दौरान या किसी गंभीर जांच प्रक्रिया में किया जाता है. बिना एनेस्थीसिया के सर्जरी जैसी प्रक्रिया की कल्पना भी नहीं की जा सकती.
0 Comments