Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Why Did The Supreme Court Write A Letter To The Center To Vacate The Bungalow From The Former Cji Read What Is The Whole Matter 8831764#publisher=newsstand

Why Did The Supreme Court Write A Letter To The Center To Vacate The Bungalow From The Former Cji Read What Is The Whole Matter 8831764#publisher=newsstand

news image

सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीशों को अभी तक सरकारी आवास आवंटित नहीं किया गया है. एक उच्च पदस्थ सूत्र ने एनडीटीवी को बताया कि उनमें से तीन सुप्रीम कोर्ट के ट्रांजिट अपार्टमेंट में रह रहे हैं, जबकि एक राज्य के गेस्ट हाउस में रह रहा है.

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ से उनका सरकारी आवास खाली करने को कहा है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र में आग्रह किया गया है कि सरकार पूर्व सीजेआई से उनका पुराना आवास खाली करने का आग्रह करे. सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई सहित 33 न्यायाधीश हैं. यह स्वीकृत 34 न्यायाधीशों की संख्या से एक कम है.

सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीशों को अभी तक सरकारी आवास आवंटित नहीं किया गया है. एक उच्च पदस्थ सूत्र ने एनडीटीवी को बताया कि उनमें से तीन सुप्रीम कोर्ट के ट्रांजिट अपार्टमेंट में रह रहे हैं, जबकि एक राज्य के गेस्ट हाउस में रह रहा है. इसलिए, शीर्ष अदालत को कृष्ण मेनन मार्ग बंगले की तत्काल आवश्यकता है, जो मुख्य न्यायाधीश का आधिकारिक आवास है.

Post a Comment

0 Comments