Donald Trump's 'big, beautiful bill' Explained: अमेरिकी राष्ट्रपति ने नेशनल पॉलिटिक्स में एक बड़ी जीत हासिल कर ली है. उनके सपने का बिल अमेरिकी संसद के दोनों सदनों से पास हो गया है और 4 जुलाई को वह ट्रंप के हस्ताक्षर के साथ कानून बन जाएगा. दअसल अमेरिकी कांग्रेस (लोकसभा की तरह सदन) ने एक प्रमुख बिल पैकेज को पास कर दिया है, जिसे "एक बड़ा सुंदर बिल" (One Big Beautiful Bill) कहा गया है. इससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी विधायी जीत मिली है. सवाल है कि इस कानून में ऐसा क्या है कि इसकी इतनी चर्चा हो रही है और ट्रंप इसे किसी कीमत पर पारित करवाना चाहते थे, भले उनके पूर्व पार्टनर और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क खुलकर इसके विरोध में आए हैं.
0 Comments