Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

What Happens When You Consume Soaked Chia Seeds Bheege Chia Seeds Khane Ke Fayde 8796527#publisher=newsstand

What Happens When You Consume Soaked Chia Seeds Bheege Chia Seeds Khane Ke Fayde 8796527#publisher=newsstand

news image

Soaked Chia Seeds: सुबह खाली पेट या दिन की शुरुआत भीगे हुए चिया सीड्स से करने से शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है.

Soaked Chia Seeds In Hindi: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ध्यान रखना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है. ऐसे में अगर आपको कोई आसान और प्राकृतिक तरीका मिल जाए, जो बिना ज्यादा मेहनत के शरीर को अंदर हेल्दी रखे तो उसे आसानी से अपनाया जा सकता है. चिया सीड्स सेहत का खजाना माने जाते हैं. हालांकि बहुत से लोग इन्हें सूखे रूप में इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, जब इन्हें भिगोकर खाया जाता है, तो इनके फायदे और भी बढ़ जाते हैं. पानी में भीगने के बाद चिया सीड्स एक जैल जैसा रूप ले लेते हैं, जिससे इन्हें पचाना आसान हो जाता है और शरीर चिया सीड्स ज़्यादा पोषण आसानी से ले सकता है. ये छोटे-छोटे बीज दिखने में भले ही मामूली लगें, लेकिन इनमें प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं. 

भीगे चिया सीड्स खाने के फायदे- (Bheege Chia Seeds Khane Ke Fayde)

1. वजन घटाने में मददगार-

भिगोए हुए चिया सीड्स में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो हमारे पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है. जब आप इन्हें खाली पेट पानी या नींबू के साथ लेते है तो भूख को नियंत्रित करते हैं. इससे आप दिन भर ज्यादा खाना खाने से बच सकते है और अपने वजन को कम कर सकते है साथ ही मेटाबॉलिस्म को भी बूस्ट कर सकते है .

Post a Comment

0 Comments