पश्चिम बंगाली की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित प्रशासन ने बंगाली निवासियों को विस्थापित करने के प्रयास में उन्हें पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (10 जुलाई) को भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह दिल्ली की जय हिंद कॉलोनी में बंगाली प्रवासी श्रमिकों को निशाना बना रही है और राज्य की सीमाओं से बाहर अपना बंगाली विरोधी एजेंडा फैला रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर कड़े शब्दों में लिखे पोस्ट में ममता बनर्जी ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के वसंत कुंज इलाके में बंगाली निवासियों के उत्पीड़न और जबरन बेदखली की खबरों से बेहद परेशान हैं.
0 Comments