F-47 Specifications and Price: अमेरिकी वायु सेना ने बोइंग के साथ F-47 नामक छठी पीढ़ी के स्टील्थ लड़ाकू विमान बनाने का करार किया है, जो F-22 की जगह लेगा. यह MQ-28 और B-21 की तकनीकों से लैस होगा.
F-47 Fighter Jet USA: अमेरिकी वायु सेना ने मार्च 2025 में बोइंग कंपनी के साथ एक ऐतिहासिक करार करते हुए अगली पीढ़ी का लड़ाकू विमान F-47 बनाने का ऑर्डर दिया है. यह अमेरिका की छठी पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट होगा, जिसे F-22 जैसे मौजूदा लड़ाकू विमानों की जगह तैनात किया जाएगा.
यह डील बोइंग के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है, क्योंकि पिछले दो दशकों से लॉकहीड मार्टिन का इस क्षेत्र में दबदबा रहा है. F-22 और F-35 जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट लॉकहीड मार्टिन की ही देन हैं. हालांकि, अमेरिकी रक्षा विभाग ने इस नई डील की कीमत का खुलासा नहीं किया है.
0 Comments