Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Ujjwal Nikam Made Revelations On Many Cases Including Sanjay Dutt Kasab Gulshan Kumar Case 8875314#publisher=newsstand

Ujjwal Nikam Made Revelations On Many Cases Including Sanjay Dutt Kasab Gulshan Kumar Case 8875314#publisher=newsstand

news image

सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी मातृ भाषा पर गर्व होता है, लेकिन किसी पर जबरदस्ती करना गलत बात है. हमें अगर मराठी के साथ दूसरी भाषा भी आएगी तो उसमें गलत क्या है.

राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने एनडीटीवी से बात की और कई धमाकेदार खुलासे किए. कसाब से लेकर गुलशन कुमार की हत्या से लेकर संजय दत्त केस तक पर कई ऐसी बातें बताईं, जो आज तक किसी को नहीं पता.उज्जवल निकम ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के जरिए राजनीति में एंट्री की थी. मुंबई उत्तर मध्य की सीट निगम कांग्रेस उम्मीदवार से हार गए, लेकिन उनकी कानून की दुनिया में पहचान हमेशा जीत हासिल करने वाले शख्स की रही है. बीते 30 सालों में उन्होंने महाराष्ट्र के कई आपराधिक मुकदमे सरकार की तरफ से लड़े और जीते भी. 

सियासत में क्यों आए?

उज्ज्वल निकम ने कहा कि मैं सियासत में नहीं आना चाहता था. हमारे चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस और गृह मंत्री अमित शाह के समझाने पर आया. मगर दुर्भाग्य से हार गए. फिर भी अफसोस नहीं था. वापस अपनी वकालत करने लगा. 

Post a Comment

0 Comments