Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Truth Behind Slogan Bhura Baal Saaf Karo Of Lalu Prasad Yadav Biographer Nalin Verma Says 8853767#publisher=newsstand

Truth Behind Slogan Bhura Baal Saaf Karo Of Lalu Prasad Yadav Biographer Nalin Verma Says 8853767#publisher=newsstand

news image

बिहार में लालू प्रसाद यादव के कथित नारे 'भूरा बाल साफ करो' पर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है. इस नारे की सच्चाई के बारे में बता रहे हैं लालू की जीवनी लिखने वाले पत्रकार नलिन वर्मा.

नई दिल्ली:

बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. इससे पहले राज्य का राजनीतिक माहौल गर्म है. इस बीच बुधवार को राज्य के विपक्षी गठबंधन ने चक्काजाम का आयोजन किया. यह चक्काजाम बिहार में हो रहे मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में आयोजित किया गया था. इस दौरान पूरे राज्य में विपक्षी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे थे. इस बीच गया जी के एक कस्बे में मंगलवार को आयोजित एक धरना-प्रदर्शन में एक व्यक्ति ने 'भूरा बाल साफ करो' का नारा लगाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जब यह नारा लगा तो वहां अतरी से राजद के विधायक रंजीत यादव भी मौजूद थे.  

एक बार फिर क्यों चर्चा में है यह नारा

सोशल मीडिया पर वायरल में वीडियो में उस व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है,''लालू यादव ने शुरू में कहा था, 'भूरा बाल साफ करो'. अब वही समय आ गया है.'' राजद विधायक ने इस बयान से पल्ला झाड़ लिया. उनका कहना है कि राजद सबकी पार्टी और सबके लिए काम करती है. उन्होंने इस बयान की कड़ी निंदा की है. 

Post a Comment

0 Comments