Tamilnadu News: रेलवे ट्रैक पार कर रही बस को ट्रेन ने भयंकर टक्कर मार दी, जिसकी वजह से दो छात्रों की मौत हो गए. वहीं कई छात्र घायल भी हुए हैं.
Tamilnadu News: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. कुड्डालोर के सेम्बनकुप्पम में स्कूल बस रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी ट्रेन आ गई और उसने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे ने तुरंत मौके पर रिलीफ ट्रेन भेज दी. जानकारी के मुताबिक घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल स्कूल बस ड्राइवर रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन को देख नहीं पाया और इसी वजह से बस ट्रेन की चपेट में आ गई. ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में 6 छात्र घाल हुए हैं. घायलों को कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे की मेडिकल रिलीफ वैन भी घटनास्थल पर पहुंच गई. मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) और शाखा अधिकारी घटनास्थल पर जा रहे हैं.
0 Comments