Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Tamil Nadu Coimbatore Police Arrests Two Terrorists From Andhra Pradesh Lal Krishna Advani Rath Yatra Bomb BJP Office Attack

Tamil Nadu Coimbatore Police Arrests Two Terrorists From Andhra Pradesh Lal Krishna Advani Rath Yatra Bomb BJP Office Attack

news image

Terrorist Arrested: कोयंबटूर पुलिस ने तीन दशक से फरार दो आतंकियों अबुबकर सिद्दीक और मोहम्मद अली को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है. ये तमिलनाडु और बेंगलुरु में हुए कई बम धमाकों में वॉन्टेड थे.

Terrorist Arrested: कोयंबटूर पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो खतरनाक और वर्षों से फरार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान अबुबकर सिद्दीक और मोहम्मद अली के रूप में हुई है. ये दोनों आतंकवादी करीब तीन दशकों से तमिलनाडु पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल थे और देश के दक्षिणी हिस्से में हुए कई गंभीर बम धमाकों में उनकी संलिप्तता रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर दोनों को आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले से गिरफ्तार किया.

तीन दशक से फरार थे आरोपी
कोयंबटूर पुलिस को हाल ही में खुफिया सूचना मिली थी कि नागोर निवासी अबुबकर सिद्दीक और मेलापलायम निवासी मोहम्मद अली बेंगलुरु में छिपे हुए हैं. इसके बाद उनकी गतिविधियों पर निगरानी शुरू की गई और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए उनकी लोकेशन ट्रेस की गई. बेंगलुरु से ट्रेसिंग करते हुए पुलिस टीम ने आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले में छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें सीधे चेन्नई लाया गया, जहां उन्हें तमिलनाडु की क्यू ब्रांच, राज्य की एंटी-टेररिज्म स्क्वाड के हवाले किया गया है.

Post a Comment

0 Comments