श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने कहा कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हमारे राजनयिक माध्यम हैं, लेकिन यह तय है कि श्रीलंका कभी भी कच्चातिवु द्वीप को छोड़ने के लिए सहमत नहीं होगा.
Sri Lanka on Kachchatheevu Island: भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका ने शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को विवादित कच्चातिवु द्वीप को लेकर बड़ा बयान दिया है. श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश का कच्चातिवु द्वीप छोड़ने का कोई इरादा नहीं है.
श्रीलंकाई विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने गुरुवार (3 जुलाई, 2025) को सिरासा टीवी से बातचीत में कहा, ‘‘इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हमारे राजनयिक माध्यम हैं, लेकिन यह तय है कि श्रीलंका कभी भी कच्चातिवु द्वीप को छोड़ने के लिए सहमत नहीं होगा.’’
0 Comments