Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Shubhanshu Shukla Farewell In Space International Space Station 8869068#publisher=newsstand

Shubhanshu Shukla Farewell In Space International Space Station 8869068#publisher=newsstand

news image

क्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला के साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री ISS गए थे. इन सभी का 14 दिन का यह टूर पूरा हो गया है. इस दौरान इन सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने कई तरह के रिसर्च किए.

Shubhanshu Shukla ISS Farewell:  इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) गए भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने कहा कि आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है. रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन पर आयोजित फेयरवेल में शुभांशु शुक्ला ने उक्त बातें कही. मालूम हो कि 15 जुलाई को शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से घरवापसी होगी. एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला के साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री ISS गए थे. इन सभी का 14 दिन का यह टूर पूरा हो गया है. इस दौरान इन सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने कई तरह के रिसर्च किए. मालूम हो कि आईएसएस से अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से भी बात की थी.

मेरी यह यात्रा अद्भुत रही, मुझे बहुत कुछ अनुभव मिलाः शुभांशु

अपने फेयरवेल में शुभांशु शुक्ला ने कहा कि यह एक अद्भुत यात्रा रही. उन्होंने इस यात्रा के लिए अपने साथियों के साथ-साथ नासा, एक्सिओम मिशन के साथ-साथ भारत सरकार और देशवासियों का धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा से मुझे बहुत कुछ अनुभव मिला. मैं यहां से बहुत कुछ लेकर जा रहा है. 

Post a Comment

0 Comments