20 साल तक कोमा में रहने के बाद सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' अल वलीद बिन खालिद की मौत हो गई. 15 साल की उम्र में वह एक हादसे का शिकार हो गए थे.
Saudi Arabia Sleeping Prince Died: सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' अल वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद की 20 साल कोमा में रहने के बाद मौत हो गई. 15 साल की उम्र में लंदन में वो एक हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके बाद वो कोमा में चले गए और फिर कभी जाग ही नहीं सके.
'स्लीपिंग प्रिंस' के लिए दुनिया के बेहतरीन अमेरिकी और स्पेनिश न्यूरोलॉजिस्ट्स की मदद ली गई, लेकिन उन्हें कोई भी होश में ना ला सका. इस दौरान कभी-कभी उनके शरीर की दूसरी एक्विटीज जैसे आंखों की हरकतें और कुरान की तिलावत पर हल्की प्रतिक्रियाएं देखी गईं, जो लाखों लोगों के लिए आशा की किरण बन गईं.
0 Comments