Samosa History: अगर आप भी समोसा खाने के शौकीन हैं तो क्या आप जानते हैं कि ये समोसा कहा से आया है. हम सभी का फेवरेट ये समोसा जिसे हम बच्चे, बड़े सभी बड़े चाव से खाते हैं क्या आपको पता है कि ये समोसा भारतीय है ही नहीं.
Samosa History: बाहर से क्रिस्पी और अंदर से मसालेदार आलू के साथ चटनी की मिठास के साथ मुंह में एक तीखेपन का स्वाद जब आता है तो इसका नाम समोसा कहलाता है. बारिश की बौछार हो या फिर कुछ तीखा और मजेदार खाने का मन हो, शाम की चाय हो या सुबह की थकन मिटाने के लिए एक स्वादिष्ट स्नैक समोसा एक ऐसा भारतीय स्नैक है जो हर मौसम और हर समय बिल्कुल परफेक्ट बैठता है. यह सिर्फ एक स्नैक नही है बल्कि गर्म चाय के साथ ज्जबातों को जोड़ने वाला संगम भी है, जो स्कूल और कॉलेज की कैंटीन में दोस्तों के साथ बिताए गए पलों का साथी बन जाता है. यह कहानी है उस समोसे की, जो मसालों से नहीं, यादों से भी भरा होता है जिसकी हर क्रिस्पी परत कुछ कहती है.
अगर आप भी समोसा खाने के शौकीन हैं तो क्या आप जानते हैं कि ये समोसा कहा से आया है. हम सभी का फेवरेट ये समोसा जिसे हम बच्चे, बड़े सभी बड़े चाव से खाते हैं क्या आपको पता है कि ये समोसा भारतीय है ही नहीं..आपको ये सुनकर हैरानी हो रही होगी. लेकिन क्या फर्क पड़ता है चाहे ये जहां से भी आया इस बात में कोई शक नहीं है कि ये हमारे दिल को है भाया...आइए जानते हैं समोसे का इतिहास ये कहां से और कैसे आया....
0 Comments